रेणुका झील में मछलियों को कृत्रिम पदार्थ खिलाने पर प्रतिबंध

0
579

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

मां रेणुका की पावन स्थली में स्थित प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में पाई जाने वाली मछलियों के फीड से संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी और जिला उपायुक्त सिरमौर द्वारा किसी भी प्रकार का कृत्रिम पदार्थ आटा न्यूट्री चावल रस बिस्किट गेहूं की इत्यादि खिलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है | क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और झीलों की स्थिति के प्रतिकूल है |इसलिए झील के परिक्षेत्र में ऐसे पदार्थ को बेचना भी प्रतिबंधित किया गया | परंतु फिर भी यहां पर कुछ सैलानियों को मछलियों को रस खिलाते देखा जा रहा है। झील में पाए जाने वाली मछलियों के लिए उपयुक्त फीड की भी व्यवस्था की गई है, परंतु फिर भी कुछ दुकानदार और रेहडी वाले छोटे से मुनाफे के लिए मछलियों की सेहत और झील को प्रदूषित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here