किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),
ज़िला किन्नौर के कल्पा देव राज मिनी खेल स्टेडियम में चल रहे किन्नौर प्रीमीयर लीग (क्रिकेट प्रतियोगिता) के फाइनल में लारा ब्लास्टर, कामरू की टक्कर पिछले साल की विजेता टीम किन्नौर सुपर स्ट्राइकर्स से हुई। जिसमे सुपर स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए लारा ब्लास्टर की टीम ने 160 रन बनाए। इस प्रतियोगिता को 11 रनों से हारकर लारा ब्लास्टर कामरू की टीम इस सीजन की उप-विजेता टीम रही। वहीं, लारा ब्लास्टर कामरू के सभी सदस्यों ने टीम के सभी स्पॉन्सर्स धनवीर सिंह, सरदार सिंह, महेश्वर प्राणेस, सिद्धार्थ यमबुर, बलजीत चांगकुम, प्रवीण यमबुर का टीम के प्रति सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया गया और कहा कि आगामी दिनों में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो वे इस किताब को अपने नाम करने के लिए मेहनत करेंगे |