नाहन (निशेष शर्मा, संवाददाता),
जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी के बीच पांवटा साहिब और नाहन उपमंडल के स्कूलों के खुलने और बंद करने की समयसारिणी में बदलाव कर दिया है | इसे लेकर शिक्षा विभाग के साथ साथ एसडीएम नाहन और पांवटा साहिब ने आदेश जारी कर दिए हैं | मंगलवार से ग्रीष्मकालीन समय वाले स्कूल सुबह 9:00 बजे की जगह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे छुट्टी होगी | आदेशों के अनुसार नाहन और पांवटा साहिब उपमंडल के स्कूलों में ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक वैध रहेंगे | इन आदेशों का अनुपालन उपनिदेशक उच्च शिक्षा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा | किसी भी व्यक्ति या अधिकारी द्वारा जारी आदेश का पालन करने में बाधा डालने या प्रतिरोध करने पर कानून के उचित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी |
बता दें कि उपमंडल नाहन में कुछेक स्कूल ऐसे भी हैं, जहां निचले क्षेत्रों के मुकाबले उतनी गर्मी नहीं पड़ती. उन स्कूलों के समय में बदलाव करना या ना करना स्कूल प्रबंधन पर छोड़ा गया है | एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा और नाहन के एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि जिले के विभिन्न भागों में असामान्य रूप से गर्म हीट वेव के रूप में जानी जाने वाली स्थितियां देखी गई हैं | साथ ही मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में हीट वेव की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया है | उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उपमंडल पांवटा साहिब भी तीव्र हीट वेव की चपेट में है और इस उपमंडल के क्षेत्राधिकार में भीषण गर्मी के कारण तापमान में 45 डिग्री सेल्सियस तक की अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है |
उन्होंने कहा कि प्रतिकूल और कठोर गर्म मौसम की स्थिति के कारण क्षेत्र के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है| दोपहर के समय स्कूल खुले रहते हैं, जिससे विद्यार्थियों पर हीट स्ट्रोक का प्रभाव अधिक पड़ता है | उन्होंने विद्यालयों को सलाह दी कि वे इस अवधि के दौरान खुली हवा में कोई भी गतिविधि न करें और बच्चों को पीने का उचित पानी उपलब्ध करवाएं |