राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
गर्मी चरम पर होते ही हिमाचल प्रदेश के जंगल दहक रहे हैं | पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में बहुत सी आगजनी की घटनाएं देखने को मिली, जिससे वन क्षेत्र का बहुत नुकसान हुआ है | वहीं इस आग से पशु, पक्षी और पेड़ पौधों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है | बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि प्रदेश के शिमला व सोलन जिला में अत्यधिक जंगल जले हैं | इसके अलावा जिला सिरमौर में भी आगजनी की घटनाए आए दिन देखने को मिल रही है | ऐसा ही दृश्य जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत सेर जगास में देखने को मिला | यहाँ पर बीते कल जंगल में फैली आग ने इतना भयंकर रूप धरण कर लिया, जिससे चीड़ के पेड़ व अन्य पौधों व जंगली जानवरों को तो नुकसान हुआ ही साथ ही एक व्यक्ति की गौशाला भी जल गई | आपको बता दें कि सेर जगास के जंगल में लगी आग की चपेट में एक गौशाला आ गई, जिससे काफी नुकसान हुआ | जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र सिंह पुत्र ख़यालु राम ग्राम सेर जगास के गौशाला में आग लग गई। जिसमें 3 गाय व 1 बछड़ा जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देवेन्द्र सिंह का करीब एक लाख रुपये नुकसान आंका। इसके अतिरिक्त इसी पंचायत के टिक्करी ग्राम के सुनील कुमार पुत्र कल्याण सिंह की गौशाला, आटा चक्की, एक शेड भी आग की भेंट चढ़ गया । गौशाला में लगी आग में उसका एक बेल भी जल गया। वहीं प्रशासन द्वारा उसका नुकसान करीब एक लाख बीस हजार रुपये आंका गया है। वहीं जंगल में गली ये आग अभी भी धक रही है, वन विभाग, पुलिस विभाग व स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं।