शिमला संसदीय क्षेत्र से 02 उम्मीदवारों ने वापिस लिया नामांकन

0
610

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

लोकसभा आम चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों को वापस लेने की अवधि के समाप्त होने के साथ ही अब 4-शिमला संसदीय क्षेत्र से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि 2 उम्मीदवारों ने बीते कल अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी, 4-शिमला (अ.जा) संसदीय क्षेत्र, अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस के उम्मीदवार रोबट कुमार, निवासी गाँव ढबलोग डाकघर ममलीग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन तथा निर्दलीय उम्मीदवार कुंदन लाल कश्यप, निवासी गांव बगोटी, डाकघर बड़ोग, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने अपना नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि अब चुनाव मैदान में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार रह गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here