राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
शुक्रवार रात 108 नंबर पर फोन आया कि फग्गू गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है | 108 में ईएमटी अरुण और चालक देशराज रात के समय फग्गु के लिए तुरंत रवाना हुए और वहां से प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला मोहिनी को 108 सुविधा प्राप्त करवा कर उसे राजगढ़ अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। महिला की प्रसव पीड़ा को देखकर ईएमटी अरुण ने 108 में महिला का प्रसव करवाने का फैसला लिया, जिसके बाद महिला का सफल प्रसव किया गया । प्रसव करवाने के बाद महिला और बच्चे को सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ लाया गया और उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया। वही मोहिनी के पति आशीष कुमार ने ईएमटी अरुण और चालक देशराज का धन्यवाद किया | उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चा दोनों सुरक्षित है |