भरमौर विधानसभा के अंतर्गत पूलन पंचायत में लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

0
451

भरमौर (महिंद्र पटियाल),
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पूलन पंचायत में स्वीप नोडल अधिकारी स्वरूप कुमार ने स्वीप का लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्थानीय मतदाताओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने महिलाओं युवाओ और बुजुर्गों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए लोकसभा चुनाव 1 जून 2024 को मतदान करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में आप सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस मौके पर उपस्थित सभी स्थानीय लोगों ने मतदाता हस्ताक्षर करके मतदान के साथ लोकतंत्र की मजबूती में अपने योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदान करने की शपथ भी ली । इस दौरान क्षेत्र समन्वयक संजय कुमार, पंचायत सचिव, महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय लोगो ने भाग लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here