रामपुर हाईड्रो प्रोजेक्ट में स्वच्छता पखवाड़े की धूम

0
735

प्रोजेक्ट प्रमुख ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता बनाए रखने की शपथ

रामपुर बुशहर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 16 मई से 31 मई 2024 से स्वच्छता पखवाड़े का बडे ही धूमधाम के साथ आयोजन किया जा रहा है । प्रोजेक्ट हैड विकास मारवाह द्वारा प्रोजेक्ट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के उपरांत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ कर हरी झंडी दिखाई।
वही उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए परियाजना प्रभावित क्षेत्र की पंचायतों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में स्वछता जागरूकता रैली, पेंटिंग, वादविवाद प्रतियोगिता और स्थानीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों में स्वछता सम्बन्धी पोस्टर स्थापित करके लोगों से यह अपील की जाएगी कि भारत को कचरा मुक्त कर स्वयं बनाने के लिए आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभी अधिकारीयों एवं कर्मचरियों को सफाई अभियान में बढ़-चढ़ भाग लेकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here