कुल्लू : एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। में ‘ स्वच्छता पखवाड़ा ‘ हुआ का शुभारंभ

0
496

कुल्लू (ब्यूरो रिपोर्ट),

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। में “स्वच्छता पखवाड़ा-2024” का आयोजन 16 मई से 31 मई 2024 तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रणजीत सिंह ने आज नगवाईं कार्यालय परिसर में कार्मिकों को ‘स्वच्छता के लिए शपथ’ दिलवाई। इस दौरान परियोजना के पी. के. श्रीवास्तव, ग्रुप उप महाप्रबंधक (सिविल), श्र्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मा.सं.), डॉ. ज्योतिर्मय जैन, सीएमओ, अंगद कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल), अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में परियोजना के पावर हाउस सैंज, बांध परिसर कार्यालय मणिकरण एवं गड़सा कार्यालय में स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। इस पखवाड़े के दौरान परियोजना द्वारा अपने सभी कार्यस्थलों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, कार्यालय में कार्यस्थल, केबिन, परिसर की साफ-सफाई, स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता पर व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता के महत्त्व के बारें में कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय जनता को जागरूक करने हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here