फागू स्कूल के छात्रों ने पूरे सिरमौर में किया स्कूल का नाम रोशन 6बच्चो ने NMMSS एग्जाम किया पास

0
102


ब्यूरो रिपोर्ट : राजगढ शिक्षा खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू के नौवीं कक्षा के 6 बच्चो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

विद्यालय के इन बच्चों का चयन नेशनल कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) के तहत हुआ है। राज्यस्तरीय परीक्षा के हर चरण को पार कर अर्शिता शर्मा , दीक्षा, यामिनी रूहानी हर्षित और जतिन ने यह सफलता प्राप्त की।
इन होनहार बच्चो को 12वीं तक हर माह 1000 की स्कॉलरशिप मिलेगी।

26 नवंबर 2023 को एससीआरटी के माध्यम से NMMSS की राज्यस्तर की परीक्षा ली गई थी। एससीआरटी द्वारा कंडक्ट की गई इस परीक्षा में दो टेस्ट हुए थे।

सेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) जबकि दूसरा स्टेक एप्टिट्यूड टेस्ट (SAT)। इसमें परीक्षा
पहला मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) जबकि दूसरा स्कोलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (SAT)। इन परीक्षार्थी ने अपनी प्रतिभा के दम पर इन दोनों चरणों को पार किया।

एससीआरटी सोलन ने 13 मई को एनएमएमएसएस पेपर के परिणाम घोषित किया जिसमें जिला सिरमौर में फागू स्कूल से सबसे अधिक बच्चों का चयन हुआ है। इससे स्कूल में खुशी का माहौल है।
उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती कांता चौहान और शिक्षकों का मानना है कि ये सभी बच्चे बहुत ही मेहनती, लगनशील व आज्ञाकारी है, सभी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here