मनाली (ब्यूरो रिपोर्ट),
मनाली में महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया | जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है | मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घूमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 40 वर्ष के रूप मे हुई है | जानकारी के मुताबिक मृतक ट्रैक्टर चालक था तथा अपनी पत्नी के साथ फ्रूट एसोसिएशन माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम भी करता था। मृतक की पत्नी का नाम निकिता उम्र 36 साल है तथा महिला फ्रूट एसोसिएशन माहिली नग्गर में बतौर चौकीदार काम करती थी | डीएसपी केडी शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया की पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा लगा रहता था, जिसके कारण ये घटना हुई है | पुलिस ने हत्या की गुथी को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |