रा व मा पा पबियाना में SMC ने थपथपाई अध्यापकों की पीठ

0
1505

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
कहते हैं कि यदि कोई अच्छा कार्य करे और उस कार्य के लिये शाबाशी भी मिले तो कार्य करने का जज्बा दोगुना हो जाता है। बिल्कुल ऐसा ही एक मामला शिक्षा खंड राजगढ़ में आने वाले रा व मा पा पबियाना में पेश आया। आपको बतां दें की हाल ही में 10वीं तथा 12वीं कक्षा के नतीजों में रा व मा पा के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम 100% तथा 10वीं कक्षा का परिणाम 95% रहा है। आज विद्यालय प्रबंधन समिति की पूरी टीम ने विद्यालय में आकर जहां सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए मिठाइयां बाँटी, वंही स्कूल में आये बेहतर परिणाम के लिए प्रधानाचार्य राजमन सिंह नेगी व समस्त अधयापकों की भूरी भूरी प्रशंशा की। समिति के अध्यक्ष सुरेंदर ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार है जब विद्यालय का ऐसा अच्छा परिणाम आया है। समस्त प्रबंधन समिति ने अध्यापकों से कहा कि हमारा विद्यालय न केवल परीक्षा में बेहतर कर रहा है, बल्कि विद्यालय के माध्यम से होने वाली प्रत्येक गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता करवाकर उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी आप सभी से ऐसे ही परीक्षा परिणामों की उम्मीद रखते है। सुरेंदर ठाकुर ने कहा कि विद्यालय क़ी बेहतरी के लिए समस्त विद्यालय समिति व पूरा समुदाय विद्यालय के साथ है। विदयालय प्रबंधन समिति के इस सहयोगात्मक कार्य के लिए प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा धन्यवाद भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here