ब्यूरो रिपोर्ट (राजगढ़ ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू की छात्रा रितिका ने 700 में से 675 अंक हासिल कर के स्कूल और शिक्षा खंड राजगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित में किए 100 में से 100अंक प्राप्त । स्कूल में दूसरे स्थान पर मीनाक्षी ने 700 में से 618 अंक प्राप्त किए और प्रियंका ने 700में से 596 अंक ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कांता चौहान ने सभी बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
