राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
दस्सन पब्लिक स्कूल राजगढ़ का दसवीं कक्षा का परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशतरहा । सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में हुए पास। अक्षया तीज ने 94.6 प्रतिशत नंबर लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | आकृति शर्मा ने 93.1 प्रतिशत नंबर लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और श्रुति ने 86.4 प्रतिशत नंबर लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया | विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना शर्मा ने अच्छे परिणाम का श्रेय अध्यापक को और परिजनों को दिया जिनकी मेहनत से विद्यालय का परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा । उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी।