हरिपुरधार में 10 वीं कक्षा के परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी

0
593

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार में छात्राओं ने 10 वीं कक्षा के परिणाम में बाजी मारी | गेहल गाँव की समीक्षा ठाकुर ने 700 में से 675 अंक अर्जित किये |
समीक्षा ठाकुर ने कुल 96.43% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पहली बार किसी विद्यार्थी द्वारा स्कुल में इतने अंक प्राप्त किए। समीक्षा ठाकुर गाँव गेहल निवासी किसान गोपाल ठाकुर की बेटी है तथा उनकी माता सुनील देवी आशा वर्कर के रूप में कार्यरत है । समीक्षा ठाकुर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय स्कुल के अध्यापकों, माता पिता व परिजनो को दिया है | वह आगे चलकर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम ऊँचा करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here