ग्रामीण परिवेश के छात्र स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिणाम में खूब छा रहे है।

0
1096

ब्यूरो रिपोर्ट (राजगढ़) : शिक्षको के आभाव और बिना अतिरिक्त पढ़ाई के छात्र मेरिट में अपना स्थान पाते है तो निश्चित रूप से केवल अभिभावकों बल्कि समाज भी गौरवान्वित हो जाता है। ऐसा ही कारनामा किया है पच्छाद तहसील की कुछ ही वर्ष पूर्व सत्रोन्नत हुई उच्च पाठशाला धरोटी के छात्र सुजल तोमर ने। सुजल जकानी गाँव के रहने वाले हैं व गत रोज दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर में 18 वाँ स्थान हासिल कर लिया । सुजल की माता उषा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, और पिता हरिदत एक कृषक हैँ। इस बेटे ने 97.42 प्रतिशत अंक लेकर अपने परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिसके लिए उनके घर वालो को बधाई देने का तांता लगा हुआ हे। बता दे कि उससे पूर्व हाल ही में हुई जमा दो के घोषित परिणाम में सुजल की बड़ी बहन सेजल तोमर ने भी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।जानकारी के अनुसार सुजल और सेजल के पिता उच्च विद्यालय धरोटी के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष भी है।और विद्यालय की उन्नति के लिए अन्य अभिभावकों को साथ लेकर अक्सर नेताओं और अधिकारियों के पास समस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलनरत हो जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here