दसवीं में टॉप टैन में सिरमौर के आदित्य ने 7वां स्थान किया प्राप्त

0
629

ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं। इन नतीजों में टॉप टैन में सिरमौर के आदित्य ने 7वां स्थान प्राप्त किया है। एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के आदित्य ने 99 फ़ीसदी अंक लेकर हिमाचल में सातवें स्थान पर रहा। स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आदित्य पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वॉलीबॉल आदित्य का प्रिय खेल रहा है। आदित्य ने किसी भी प्रकार की ट्यूशन नहीं पड़ी है। घर पर रहकर ही उसने पढ़ाई की है। आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि के लिए उसने माता-पिता को श्रेय दिया है। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर का आभार जताया है। आदित्य ने 700 में से 693 अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य ने प्लस वन में करियर अकैडमी स्कूल नाहन में एडमिशन ली है। आदित्य ने नॉन मेडिकल लिया है वह इंजीनियर बनना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here