एसवीएन पब्लिक हाई स्कूल सराहां का परिणाम रहा शत प्रतिशत

0
708

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),

आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एसवीएन पब्लिक हाई स्कूल सराहां का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें वंशिका कश्यप और वंशिका पवार 684 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मानसा दत 676 अंक लेकर द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान अक्षिता वर्मा ने 675 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू, स्कूल सलाहकार सुनंदा आर्या, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रागिनी नेहरू भटनागर ने बच्चों की कामयाबी पर उन्हें बहुत बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चों की उपलब्धि की पर बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की । विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों के अभिभावकों को भी बहुत-बहुत बधाई दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here