सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कई विद्यार्थियों ने हिंदी, संस्कृत, गणित और आईटी जैसे विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए | हिंदी विषय में विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए | वहीं संस्कृत, गणित और आईटी में भी 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है | कक्षा में मुस्कान ने 97.71% अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं सारांशिका अंगरिया 97.42% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही तथा महक शर्मा 97.28% अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर रही। स्कूल के प्रबंधक विशाल पुंडीर ने मुस्कान की इस सफलता पर उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की तथा साथ ही विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग व गैर अध्यापक वर्ग को ढेर सारी शुभकामनाएं दी | साथ ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को कहा कि अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें, यदि आप सपना देख सकते हैं तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं।