शिमला : राष्ट्रपति दौरे को लेकर डीसी-एसपी ने मॉल रोड और गेयटी थिएटर का किया निरीक्षण

0
579

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के शिमला दौरे के मद्देनजर, जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने आज गेयटी थिएटर, मॉल रोड और ऐतिहासिक रिज मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति 04 से 08 मई 2024 तक शिमला दौरे पर आ रही हैं और इस दौरान वह शिमला के मॉल रोड और रिज मैदान पर आएँगी तथा गेयटी थिएटर में आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकोल) ज्योति राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here