शिमला :- कोटखाई में चिट्टा सप्लायर के बड़े रेकेट का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

0
777

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटखाई में पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के बड़े रेकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी चिट्टा सप्लाई कोटखाई, बागी व रतनाड़ी में करते थे | सुचना के अनुसार पुलिस बीते 14 फरवरी को कोटखाई के परीक्षित को 12 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था | पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी इसी के चलते पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया और बीते शाम ठियोग व कोटखाई पुलिस की टीम ने छह चिट्टा सप्लायर को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया | पुलिस ने जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमे पांच आरोपी कोटखाई के है जबकि अन्य एक आरोपी चंडीगढ़ का है जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस के अनुसार सातों आरोपी कोटखाई, बागी, रतनाड़ी क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करते हैं और काफी समय से कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान आदित्य चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी गांव बंडली डा० कोकूनाला तह० कोटखाई जिला शिमला हि०प्र० व उम्र 25 वर्ष, पारस जस्टा पुत्र गोपाल जस्टा निवासी गांव बडैव डा० पनोग तह० कोटखाई जिला शिमला हि०प्र० व उम्र 27 वर्ष हाल निवासी H. No. 191 Block 11 New Shimla, साहिल कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हाउस नं० 2344 गांव मोली जागरण चंडीगढ व उम्र 26 वर्ष, अभय चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी गांव बेड़ली डा० प्रेम नगर तह० कोटखाई जिला शिमला व उम्र 26 वर्ष, विश्व राज सिंह पुत्र हेमेन्द्र सिंह कंवर गांव दरबार डा० व तह० कोटखाई जिला शिमला व उम्र 32 वर्ष और आशुतोष सनोल्टा पुत्र विनोद सनोल्टा गांव व डा० क्यारी तह० कोटखाई जिला शिमला हि०प्र० व उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है | आरोपियों के खिलाफ ठियोग पुलिस थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here