शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
आए दिन ऊपरी शिमला में पुलिस द्वारा चिट्टा बेचने वालो की खिलाफ कारवाही की जा रही है | जिसकी वजह से अब बाहरी राज्य से अब चिट्टा व्यापारी हिमाचल प्रदेश खेफ़ लेकर पहुंच रहे है | लेकिन पुलिस उनको कामयाब नही होने दे रही है | देर रात पुलिस द्वारा शिमला के संजौली के गैस गोडाउन के पास नाके और चेकिंग के दौरान DL नंबर गाड़ी से 20.67 ग्राम चिट्टा और 18000 गाड़ी से बरामद किया गया व्ही इस दौरान नगर निगम इंजन घर से पार्षद अंकुश वर्मा भी खास रूप से मौजूद रहे जानकारी देते हुए अंकुश वर्मा ने बताया कि इनमे 2 व्यक्ति पंजाब राज्य के है जबकि 1 व्यक्ति स्थानीय है | नगर निगम पार्षद अंकुश वर्मा ने बताया की पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा लेकिन लोग आगे आने से डर रहे है अगर हर गांव घर जागरू हो जाए तो इस चिट्टे जैसे नशे को खत्म किया जा सकता है |