राजगढ़ : राजगढ़ उपमण्डल में दो सगे भाई हुए हादसे का शिकार, एक की मौत

0
4469

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

आज राजगढ़ उपमण्डल के पुलिस चौकी पझौता के अन्तर्गत एक मारुति ऑल्टो कार न० HP16A-1792 ढलेया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक सुशील पुत्र खजान सिंह ग्राम डिब्बर आयु 27 वर्ष डाकघर देवठी मझगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर व अनिल पुत्र खजान सिंह आयु 30 वर्ष जो भाई-भाई हैं सवार थे। जिनमें से चालक सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा अनिल कुमार घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निजी गाड़ी से उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। उपरोक्त गाड़ी डिब्बर से शिलाबाग की ओर जा रही थी। पुलिस द्वारा शव का सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में थाना राजगढ़ में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर धारा 279, 304 (A) आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here