रामपुर : एसजेवीएन द्वारा आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी खेल कूद प्रतियोगिता शुरू, आठ टीमें दिखा रही दमखम

0
1088

रामपुर (सुरजीत नेगी/संवाददाता),

सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी प्रतियोगिता में आठ टीमें दिखा रही दम खम। इस का आगाज रामपुर परियोजना द्वारा दत्तनगर में बड़े उत्साह के साथ किया गया है। प्रतियोगिता 31 मार्च तक आयोजित की जा रही है। कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, परियोजना प्रमुख, एसडीएचईपी एवं सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, एलएचईपी द्वारा एसजेवीएन ध्वज का ध्वजारोहण कर किया गया । सभी आठ टीम के खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। उसके बाद आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस मौके पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे। परियोजना के मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष शैलेश दत्त द्वारा मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल को पारंपरिक शॉल-टोपी पहना कर स्वागत किया गया। और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीवेक सुरीन ने सुनील चौधरी परियोजना प्रमुख, एलएचईपी का शॉल-टोपी से स्वागत किया व मोमेन्टो भेंट किया गया। अग्रवाल ने संबोधन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य शारीरिक एवं मानसिक संतुलन को विकसित करने के मकसद से किया जा रहा है। उन्होने बल देते हुए कहा कि कर्मचारियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सफलता की पूंजी है। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की।प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम एमओपी, सीईए, आरइसी, बीबीएमबी, एनएचपीसी, पीजीसीआईएल, टीएचडीसी एवं मेजवान टीम एसजेवीन शामि है। पहले दिन कुल 7 मैच लीग मैच खेले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here