सिरमौर :- मोबाइल चोरी मामले में नेपाल बॉर्डर पर चार आरोपियों को धर दबोचा  

0
1095

सिरमौर (ब्यूरो रिपोर्ट),

जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले राजगढ़ उपमंडल में एक चोरी का मामला सामने आया | जिसमें चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और मौके से फरार हो गये | घटना 23 मार्च की रात की है | जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना राजगढ़ के अन्तर्गत चोरी के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। अरविन्द राय ने 25 मार्च को पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि 23 मार्च की शाम करीब 8:30 बजे वह अपनी दुकान बन्द करने के बाद अपने घर चले गये थे । रविवार को वह दुकान बन्द रखते है तथा होली के कारण सोमवार को भी इन्होने दुकान बन्द रखी थी लेकिन सोमवार शाम को जब बेटा दुकान खोलने आया तो पाया दुकान के शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं। शिकायतकर्ता अरविन्द राय उसी समय अपनी दुकान पर पहुंचे तथा शटर खोल कर अंदर चैक करने पर पाया कि इनकी दुकान के अंदर से लगभग 48 फ़ोन, एक टैब और एक स्मार्ट वॉच चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है। शिकायतकर्ता अरविन्द राय की दुकान गुरुकुल स्कूल राजगढ़ के गेट के सामने “Arvind Electronics” के नाम से है |

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा तुरंत एक संयुक्त टीम ( SIT) का गठन किया गया और SIT को इन चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में पुलिस टीम ( SIT) द्वारा कार्यवाही करते हुए चार अपराधियों को नेपाल सीमा पर रूपेड़िया, बहराइच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी नेपाली मूल के हैं तथा एक ही गाँव के रहने वाले है | वह सभी नेपाल भागने की फिराक में थे। ये सभी आरोपी करीब 10-15 दिन पहले ही राजगढ़ में आए थे और राजगढ़ में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान जनक शाही, पुत्र वीर बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल, नवीन खारका, पुत्र चक्र बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल, लोकेन्द्र शाही, पुत्र अनुरुप शाही, निवासी जाजर कोट,कोड़तांग नेपाल और जनक शाही, पुत्र भीम बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई वस्तुएं बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिनमे 39 मोबाइल, एक टैब और एक स्मार्ट वॉच प्राप्त की | एसआईटी में एएसआई हेमराज, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी जसबीर, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, मानक मुख्य आरक्षी सोमिनदर सिंह, आरक्षी अमरेंद्र सिंह, आरक्षी जय प्रकाश तथा आरक्षी अमित कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here