मनाली (रेणुका गोस्वामी),
लोक सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने देव समाज प्रकोष्ठ का गठन किया है। मनाली के मकरध्वज शर्मा को जिला कुल्लू का अध्यक्ष बनाया है। जिल्ला संयोजक मकरध्वज शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम पंडित तथा भाजपा के शीर्ष नेतृतव के निर्देशानुसार जिल्ला कुल्लू देव समाज प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी और विभिन्न मंडलों में नियुक्तियां की है। रूम सिंह भंडारी गावं संचानी कुल्लू , प्रीतम सिंह गांव पियाशनी भुंतर कुल्लू , केशव राम गांव गनेही बंजार, चंद्रकांत गांव मणिकरण कुल्लू, दुनी चंद महंत गांव चोंग कुल्लू , हरी सिंह गांव राहुक बर्शेनी कुल्लू, अर्जुन गांव लारंकेलो कुल्लू, सुभाष गांव रामपुर मनाली, तुले राम गांव कराडासू कुल्लू, बालक राम गांव शिलिहर कुल्लू,
जिल्ला कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए हैं। कुल्लू मंडल में संयोजक रोशन लाल गांव कालंग कुल्लू और सह संयोजक राज कुमार महंत कुल्लू, सह संयोजक पूरण चन्द गांव शारानी बेहड़ जरी कुल्लू को नियुक्त किया गया है | बंजार मण्डल में संयोजक केवल ठाकुर गांव बलोन बाहू बंजार, सहसंयोजक चमन ठाकुर गांव नरेश भुंतर कुल्लू को नियुक्त किया गया है। मनाली मण्डल में संयोजक पन्ना लाल ठाकुर गांव सजला मनाली तथा सहसंयोजक हरी सिंह ठाकुर गोशाल मनाली, सह संयोजक रमन ठाकुर गांव पंनगा मनाली को नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त सभी सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम पंडित सहित प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार जताया है।