ददाहू :राजकीय महाविद्यालय ददाहू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0
720

ददाहू (हेमंत चौहान /संवाददाता),

राजकीय महाविद्यालय ददाहू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार ने समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर 100 मीटर, दौड़ लंबी ,कूद ऊंची डिस्कस ,थ्रो शॉट फुट जैवलिन थ्रो छात्र एवं छात्र वर्ग की प्रतियोगिताएं करवाई गई ।शॉर्ट फुट में छात्र के वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय स्थान श्वेता और तृतीय स्थान ज्योति ने,शॉर्ट फुट में छात्र के वर्ग में प्रथम स्थान नीरज द्वितीय, स्थान आर्यन ,और तृतीय स्थान नितेश ने,जेबलिन थ्रो में छात्र वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान ज्योति पवार, द्वितीय लता ,तृतीय स्थान अंजना ने प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में छात्र वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान नीरज, द्वितीय सुमित ,और तृतीय स्थान नरेंद्र ने प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय स्वाति तृतीय स्थान अंजना, डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान आर्यन ,द्वितीय अनुज ,तृतीय मयूर ,।लंबी कूद में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अंजना , द्वितीय स्थान तनुजा ,तृतीय संगीता ,लंबी कूद में छात्र वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान मनीष ,द्वितीय स्थान लविश ,तृतीय स्थान सिद्धांत,।100 मीटर में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अंजना, द्वितीय स्थान श्वेता, तृतीय स्थान लक्ष्मी ,ने प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान सचिन ,द्वितीय स्थान मनीष , तृतीय स्थान लविश ने प्राप्त किया। ऊंची कूद में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अंजना ,द्वितीय लक्ष्मी, तृतीय स्थान वंदना ,ने प्राप्त किया ।ऊंची कूद में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान नितेश सिंह ,द्वितीय स्थान लविश और तृतीय स्थान मयूर ,ने प्राप्त किया ।छात्र वर्ग में बेस्ट एथलीट नीरज और छात्रा वर्ग में लक्ष्मी को घोषित किया , और सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर आज के विशिष्ट अतिथि पंकज गर्ग ग्राम पंचायत ददाहू के प्रधान ,प्रोफेसर मनोज शर्मा ,संजय ठाकुर ,मनोज ठाकुर ,दीप राम शर्मा ,आकाश बिश्नोई, के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रोफेसर नीलम कुमारी, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर रमेश कुमार, प्रोफेसर मिला राम, प्रोफेसर अशोक कुमार, (स्पोर्ट्स नोडल अधिकारी) प्रोफेसर्स सुरम्या गोसाई, प्रोफ़ेसर बबीता मेहता, विजय कुमार ,सुरेंद्र शर्मा, व सुमित शर्मा ,मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here