शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आज बागेश्वरी माता मंदिर देहा में आग लगने की घटना सामने आई जिसमे पूरा मंदिर जल कर राख हो गया | जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आज सुबह 10.58 बजे प्रधान ग्राम पंचायत कुठार से पीएस देहा में सूचना प्राप्त हुई। मोहर सिंह ने बताया कि ग्राम बागेश्वर पोस्ट ऑफिस में बागेश्वरी माता मंदिर में आग लग गई। पीएस देहा के पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि इस अग्निकांड में बागेश्वरी माता मंदिर पूरी तरह नष्ट हो गया है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बयान से प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया गया कि यह घटना मंदिर परिसर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इस घटना में मंदिर की लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति और आभूषण जलकर राख हो गये हैं| फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है और किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है |


