शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
लगातार चिट्टे के व्यपारियों और नशा करने वालो के खिलाफ पुलिस की कारवाही जारी उपरी शिमला में लगातार चिट्टे के खिलाफ पुलिस कारवाही कर रही है और इस नशे को बेचने वालो को जेल को सलाखों में भेज रही है | डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ठियोग की टीम ने ठियोग बाईपास के पास गश्त एवं चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जो पुलिस पार्टी पर कुछ फेंक कर भागने की कोशिश कर रहा था | आरोपी को पकड़ने पर उसके पास से 12.06 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। इस पर इनके खिलाफ धारा 21 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमे परीक्षित धानी, पुत्र – अजय धानी उम्र 25 वर्ष औके खिलाफ थाना-कोटखाई मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीं पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है |

