किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),
जनजातीय जिला किन्नौर के सापनी गांव के सुभान नेगी केंद्रीय विद्यालय संगठन, अधीनस्थ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित संगीत विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्राथमिक शिक्षक बने है। सुभान नेगी जम्मू कश्मीर के उड़ी में अपनी बतौर प्राथमिक शिक्षक ( संगीत ) के रूप में सेवाएं भी देंगे । सुभान नेगी ने 12 वीं आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार, स्नातक शिक्षा पीजी कॉलेज रामपुर बुशहर तथा परस्नातक शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से उत्तीर्ण की है । सुभान नेगी ने इसके साथ साथ हिमाचली लोक गीतों में अपनी संगीत भी दे चुके है और जिला किन्नौर में हुए वाइस ऑफ किन्नौर का खिताफ भी अपने नाम कर चुके है । वहीं सुभान नेगी ने इसकी उपलब्धि अपने गुरुजनों तथा परिजनों को दिया है वहीं सुभान नेगी ने अपने पिता नेता सिंह, माता शकुंतला देवी तथा भाई सुरजन देव को धन्यवाद करते हुए कहा की उनका हमेशा समर्थन दिया है जिसके चलते वो आज सफल हुए है ।

