शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के व्यापारियों को पकड़ने की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है | जिसमें आए दिन ऊपरी शिमला में नशे के तस्कर पुलिस के हाथ लग रहे है | डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पिछले कल देर श्याम हुली में NH705 पर यातायात जांच के दौरान पुलिस को एक मारुति ऑल्टो कार HP03B-1002 में 13.07 ग्राम चरस/भांग बरामद हुई, जिसमें 2 लोगो बैठे थे | परमदेव पुत्र मोलक राम निवासी ग्राम पंडार पो.डोडरा क्वार जिला और शिमला उम्र 33 वर्ष 2.परमार पुत्र केसर सिंह निवासी ग्राम, पी.ओ और तेह. डोडारा क्वार जिला. शिमला उम्र 28 वर्ष गिरफ्तार किए । वहीं पुलिस द्वारा आगे की कारवाही की जा रही है |