खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सुनिधि नेगी ने हासिल किया रजत पदक

0
131

किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),

जनजातीय जिला किन्नौर के उरनी गांव से संबंध रखने वाली सुनिधि नेगी ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शुरू 54- 57 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है, जिससे हिमाचल प्रदेश सहित जिला किन्नौर का नाम भी रोशन हुआ है। चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जेएसडब्ल्यू परियोजना की तरफ से जिला किन्नौर से 4 लड़कियां खेलने गई थी जिसमे से सुनिधि नेगी ने रजत पदक हासिल कर एक और उपलब्धि हासिल की है । यह प्रतियोगिता 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित की गई थी । वही सुनिधि नेगी पुत्री राकेश कुमार गांव उरनी ने इससे पूर्व भी उत्तराखंड में आयोजित खेलो इंडिया नॉर्थ जॉन के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक भोपाल में आयोजित यूथ नेशनल 2023 के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कहां से पदक तथा गुजरात में बीच गेम्स 2024 की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कहां से पदक हासिल कर जिला किन्नौर सहित गांव का नाम रोशन किया है । वही सुनिधि नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच अशोक नेगी, राहुल निल्टू, जॉन वाबर्टन तथा माता ललिता नेगी व पिता राकेश कुमार को दी है । सुनिधि नेगी ने जेएसडब्ल्यू परियोजना का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि जेएसडब्ल्यू परियोजना द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग से वे आज इस उपलब्धि को भी हासिल कर पाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here