ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),
विनय कुमार ने 12 लाख से निर्मित पशु औषधालय और 30 लाख से निर्मित स्कूल के अतिरिक्त भवन का उदघाटन भी किया। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बड़ग खड्ड पर पुल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य को पिछली भाजपा सरकार ने लटका कर रखा।उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र कैल की सड़क निर्माण की मांग को शीघ्र पूरा किया जायेगा| उन्होंने कहा कि देवना सड़क निर्माण को सभी त्रुटियों को समाप्त कर सड़क निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा। विनय कुमार ने कहा कि ऊँचा टिककर क्षेत्र की पेयजल की किल्लत को दूर किया जाएगा, जिसके लिए ग्रेविटी की 5 से 6 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ऊंचा टिक्कर में सड़क निर्माण के लिए समुचित धनराशि प्रदान की जाएगी ताकि इस सड़क के निर्माण को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बनोग से धनोई सड़क निर्माण कार्य को आरम्भ कर प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। विभिन्न महिला मंडलों द्वारा रखे गए भवन निर्माण संबंधी मांग को भी उन्होंने चरणबद्ध ढंग से पूरा करने का आश्वासन दिया। विनय कुमार ने स्कूल के परीक्षा भवन तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु 11 हजार स्कूल प्रबंधन को देने की घोषणा की है।