सड़क किनारे आग में झुलसने से उत्तराखंड के व्यक्ति की मौत

0
141

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के देवल टिकरी गांव में सड़क किनारे आग में झुलसने से उत्तराखंड की एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय तेजराम पुत्र लाल सिंह बिरोजा निकालने का काम करता था। सोमवार शाम को उसने शराब का सेवन किया हुआ था। वह अपने कमरे की ओर जा रहा था कि उसने सड़क किनारे ठंड से बचने के लिए आग जलाई। कुछ समय बाद शराब के नशे में बेसुध होकर आग में गिर गया। जिससे वह काफी हद तक झुलस गया तथा इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जब उसके शव को देखा। तो पुलिस थाना पच्छाद को इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही उसके परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। उधर राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here