राजगढ़ : ( राजकुमार सूद,संपादक ) 17 जनवरी को एक दिन के प्रवास पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ उपमंडल आ रहे है । मंडल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की 17 जनवरी को भाजपा पच्छाद मंडल की बैठक राधा कृष्ण मंदिर राजगढ़ में प्रातः 10 बजे से की जाएगी । जिसमे विशेष रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल उपस्थित रहेंगे व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । डॉ बिंदल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली मर्तबा राजगढ़ आ रहे है । जिनका कार्यकर्तओं व स्थानीय लोगों द्वारा जोश के साथ स्वागत किया जाएगा । इनके साथ पूर्व भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप , विधायक रीना कश्यप , पूर्व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता उपस्थित रहेंगे । बैठक में संघटनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा व लोकसभा चुनाव की रूप रेखा बनाई जाएगी ।