शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला में आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते है, जिसमे कई लोग काल का ग्रास बन जाते है | ऐसा ही एक मामला उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत सामने आया जहा जुब्बल के नन्दपूर सड़क मे चींग केंची के पास एक वाहन दूर्घटनग्रस्त हुआ, जिसमे 4 लोगों काल का ग्रास बन गए मिली जानकारी के अनुसार चींग कैन्ची के पास वाहन संख्या HP 39A 0875 मारूती 800 दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मी0 गहरे नाला मे जा गिरी । वाहन में बैठे मनीष पुत्र भागमल गांव व डा0 नन्दपूर त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 42 वर्ष, अंजना पत्नी मनीष गांव व डा0 नन्दपूर त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 38 वर्ष, जगत राम पुत्र श्री रामदास गांव पुराना जुब्बल डा0 व त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 70 वर्ष, बिमला पत्नी जगत राम गांव पुराना जुब्बल डा0 व त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 60 वर्ष, की मौका पर ही मृत्यु हो गई है |