अदिति और गुंजन का राष्ट्रीय जुड्डो में दिखेगा जौहर

0
749

राजगढ़ (पवन तोर, ब्यूरो चीफ),

जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली की 12वीं कक्षा की छात्रा अदिति एवं दसवीं कक्षा की छात्रा गुंजन का चयन राजस्थान में आयोजित होने वाली जुड्डो खेल की राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अपने-अपने वजन वर्ग में राज्य स्तर पर पदक हासिल करने वाली दोनों छात्राएं अब राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। गौरतलब है कि इस विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र कृष पहले ही जम्मू में आयोजित हुई राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीत चुका है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि विद्यालय के यह अत्यंत गर्व की बात है कि इसी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या का चयन जुडडो के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के लिए हुआ है । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देश राज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की भरपूर प्रशंशा की ।

प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजूराम उनियाल, एकता धीमान, सुरेश ठाकुर, ललिता कुमारी, रामलाल ठाकुर, दिलीप शर्मा तथा प्राची पंवार आदि ने शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या तथा दोनों छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्ति की कि यह छात्राएं राष्ट्रीय खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी ।  विगत वर्षो से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ साथ खेलों तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। विगत वर्ष विद्यालय ने जुड्डो के अतिरिक्त कुश्ती, वेट लिफ्टिंग तथा बॉक्सिंग की खेलो हेतु अनिवार्य उपकरण एकत्र कर इन खेलो को बढ़ावा देने का प्रयास किया। सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि इसी वर्ष अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान अनुदान से विद्यालय में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्वास्थ्य शिक्षा प्रयोगशाला के अतिरिक्त बेहतर कक्षा रूम्स बनाने का कार्य किया गया ताकि आगामी शिक्षा सत्र  के प्रारंभ से ही गुणात्मक शिक्षा का माहोल तैयार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here