ठियोग के गाजरी गाँव से लापता हुई नाबालिग

0
773

ठियोग (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ, शिमला),

आए दिन अजीबो गरीब घटनाएं प्रदेश में देखने को मिल रही है, जिसमे स्कूली बच्चो के गुम होने की घटनाएं सामने आ रही है | बच्चे घर से निकलते जरूर है पर वापिस नहीं आते और बिना बताया कही भी निकल जाते है, जिसके कारण घर वालो की चिंता बढ़ती जा रही है | अब इसका कारण घर में फोन की वजह से बनती दूरियां कहे, चाहे बच्चो की बदली मानसिकता | ऐसा ही एक मामला जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के ग्राम गाजरी, तहसील ठियोग से सामने आया है | जानकारी देते हुए ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि लिखित शिकायत पर पीएस कोटखाई में आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिनांक 20 अक्टूबर को समय लगभग 9 बजे उनकी बेटी उम्र 16 वर्ष गुम्मा से ठियोग स्कूल गई, लेकिन उनकी बेटी स्कूल ठियोग नहीं पहुंची और न ही घर वापस आई। उसने अपनी बेटी को हर संभव जगह खोजा लेकिन वह नहीं मिली। आज दिनांक 25 अक्तूबर को नाबालिग लड़की को कोटखाई पुलिस ने जिला मंडी बस स्टैंड से बरामद कर लिया है और धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराया गया है। नाबालिग लड़की का मामला न्यायालय के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here