धर्म और संस्कृति को संजोए रखने के लिए जगदंबा रामलीला मंडल कर रहा सरहनीय प्रयास

0
920

सोलन (कमलजीत, संवाददाता),
देशभर में शारदीय नवरात्रि के समय रामलीला का मंचन किया जाता है यानी आजकल देश के कोने-कोने में रामलीला की धूम मची हुई है | शारदीय नवरात्रि के समय रामलीला मंचन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जगदंबा रामलीला मंडल भी पिछले 11 दिनों से गंज बाजार में रामलीला का मंचन कर रहा है जिसमें बीती रात मेरिडियन ग्रुप के एमडी विनोद गुप्ता के मुख्य अतिथि और जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद और देहूंन बैंक से विनोद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |

इस दौरान उन्होंने कहा कि जगदंबा रामलीला मंडल एक सराहनीय प्रयास कर रहा है जिसने संस्कृति को संजोए रखने के लिए पिछले 42 सालों से रामलीला का मंचन किया तो वहीं शहर वासियों को भी रामलीला का मंचन काफी पसंद आया | कई हजारों की संख्या में शहर वासी रोजाना रामलीला का आनंद लेने के लिए गंज बाजार पहुंच रहे हैं | वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनोद गुप्ता ने शहर वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी | साथ ही कहना है जगदंबा रामलीला मंडल से जुड़े सभी कार्यकर्ता एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिन्होंने धर्म संस्कृति को संजोए रखने के लिए पिछले 42 वर्षों से रामलीला का मंचन किया और कलाकारों को मंच प्रदान किया । विनोद गुप्ता ने निर्देशक हरीश मारवा के द्वारा दिखाई गई झांकी जिसमे सती बीन बुलाए अपने पिता दक्ष प्रजापति के घर जाती है इसमें हरीश मारवा द्वारा निभाए गए शिव के किरदार को उन्होंने बहुत सराहा|

इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के गुणों का गान करने वाली रामलीला न सिर्फ भारत के शहर, गांव और कस्बों में होती है, बल्कि इसका मंचन विदेशों में भी खूब होता है. खास बात यह कि इसे वहां पर खूब पसंद भी किया जाता है. कंबोडिया, मॉरीशस, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों में लोगों को रामलीला देखना खूब भाता है | मुकेश शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत वर्षों बाद आज रामलीला देखने का सौभाग्य मिला और मुझे नहीं पता था कि हमारे स्थानीय कलाकारों में भी अभिनय की इतनी अच्छी प्रतिभा छुपी है जिसे निखारने का प्रयास जगदंबा रामलीला मंडल ने किया और कलाकारों को एक मंच प्रदान किया पिछले 42 वर्षों से जगदंबा रामलीला मंडल कितने बड़े दायित्व को निभा रहा है और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर रहा है | रामलीला मंचन में भरत मेघनाथ संवाद के साथ, मेघनाथ वध कुंभकरण वध और रावण वध की लीला का मंचन किया गया । साथ रामलीला में पहुंचे अतिथियों को प्रधान मुकेश गुप्ता निर्देशक हरीश मारवा सह-निर्देशक राकेश अग्रवाल सचिव धर्मेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा समृद्धि चिन्ह भेंट किए गए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here