राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट के छात्र व छात्राओं ने बॉक्सिंग ताइक्वांडो व जूडो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर-19 जिला स्तरीय छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनियो दीदग में आयोजित हुई, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट जिला स्तर पर ताइक्वांडो में विजेता रहा, बॉक्सिंग व जूडो में उपविजेता रहा। मंडियाघाट स्कूल के छात्रों ने ताइक्वांडो में 8 गोल्ड मेडल बॉक्सिंग में दो गोल्ड मेडल व जूडो में एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया । विद्यालय के नौ विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे | साथ ही विद्यालय की अंदर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मंडिया घाट की छात्राएं ताइक्वांडो व बॉक्सिंग में विजेता रही व जूडो में उपविजेता रही। छात्राओं ने ताइक्वांडो में 7 गोल्ड मेडल व बॉक्सिंग में चार गोल्ड मेडल व जूडो में दो गोल्ड मेडल हासिल किये। अब छात्र वर्ग में विद्यालय की आठ छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की कांगड़ा में आयोजित की जाएगी इसमें छात्राएं जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी विद्यालय के कुल 17 विद्यार्थी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य भाग सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के पूर्व डीपी कमलेश ठाकुर को दिया तथा विद्यालय की वर्तमान डीपी नीलम ठाकुर तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकों का सहयोग करने के लिए स धन्यवाद किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट की स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।