पांगी के सरकारी विद्यालय के चार छात्र छात्राओं का EMRS निचार के लिए हुआ चयन

0
1634

किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),

जनजातीय जिला किन्नौर के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पांगी के 3 छात्र व एक छात्रा का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार के लिए चयन हुआ है | बता दे कि मोक्ष नेगी (89), अध्विक नेगी(81), लक्ष्य नेगी (86) व गुलवंशी नेगी ने 85 अंक प्राप्त कर विद्यालय, गांव तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया है । वहीं विद्यालय के अध्यापक संत कुमार नेगी व मनोज कुमार नेगी द्वारा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की तैयारियां करवाई गई । ऐसे में हाल ही में नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के लिए भी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पांगी के 3 छात्र छात्राओं का चयन हुआ था । ऐसे में खुशी जताते हुए केंद्रीय मुख्य शिक्षक हिशे कर्मा नेगी ने बताया की हर वर्ष विद्यालय के छात्र छात्राओं को अध्यापकों द्वारा तैयारियां करवाती जाती है जिसका परिणाम आज सामने आया है उन्होंने बताया कि इन छात्र छात्राओं को मेहनत भी रंग लाई है और विद्यालय का नाम भी रोशन हुआ है । परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय आए छात्र छात्राओं को मुख्य शिक्षक तथा अन्य अध्यापक अध्यापिकाओ ने खतक्ष पहना कर सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here