एनएस बंजार इकाई ने किया “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” कार्यक्रम का आयोजन

0
642

कुल्लू,(आशा डोगरा),

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं राष्टीय सेवा योजना बंजार इकाई के द्वारा “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को चुनावी प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करना और मतदाता के रूप में छात्र छात्राओं की भूमिका से अवगत करवाना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन साक्षरता क्लब के समन्वयक डा० योग राज के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में बंजार महाविद्यालय के प्राचार्य डा० जोगिंदर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रबुद्धजनों में से डा० दीपक कुमार, डा० अतुल चौधरी, डा० डावे राम, डा० दूनी चंद राणा, डा० अनिल कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा भाषण,चित्रकला तथा नारा लेखन आदि प्रतियोगिता में भाग लिया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ जोगिंद्र सिंह ठाकुर ने मतदान के महत्व पर अपना वक्तव्य छात्र छात्राओं के समक्ष रखा साथ ही निर्वाचन साक्षरता क्लब के समन्वयक डॉ योग राज ने 18 वर्षा की आयु पूरी कर चुके छात्र छात्राओं को मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए तथा मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए प्रेरित तथा जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य प्रो० रामा नंद ठाकुर के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here