हैंडबॉल में कांगर धारयार स्कूल के पांच बच्चे खेलेंगे राज्य स्तर पर

0
2225

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगर धारयार के पांच विधार्थी, अंडर-14 बॉयज में शिवम गौतम और अंडर-19 बॉयज में नितेश व अंडर-19 गर्ल्स में आरती शर्मा, पलक व कशिश ठाकुर, पहली बार जिला सिरमौर की हैंडबॉल की टीम में राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । विद्यालय में हैंडबॉल का ग्राउंड व गोल पोस्ट न होने के बाबजूद भी डीपीई पवन भंडारी व पीईटी राहुल शर्मा की कोचिंग व मार्गदर्शन से बच्चों ने जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब ये छात्र राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार पराशर ने छात्रों के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी और इसी तरह से पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। इस अवसर पर पाठशाला में अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार बड़ोगा, राजनितिक विज्ञान के प्रवक्ता सुरेश कुमार व समस्त स्टाफ ने भी छात्रों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here