डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘विश्व छात्र दिवस’ की धूम

0
873

मनाली (रेणुका गोस्वामी, संवाददाता),

डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘विश्व छात्र दिवस’ की धूम, डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में विश्व छात्र दिवस मनाया गया। इस खास दिवस विद्यालय प्रधानाचार्य आर एस राणा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह दिन डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष पर मनाया जाता है। इस दिन सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलन के साथ एपीजे अब्दुल कलाम जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिन छात्रों ने कराटे प्रदर्शन के द्वारा बच्चों ने आत्मरक्षण का परिचय दिया। इसके बाद विज्ञान प्रदर्शनी लगाई तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई । इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक स्तर में हंसराज सदन से यशिका, दीपांशु तथा कुजंग ने प्रथम स्थान हासिल किया। माध्यमिक स्तर पर दयानंद हाउस के अंशुल, आयुष जरियाल तथा सुहाना ने प्रथम स्थान हासिल किया । उच्च माध्यमिक स्तर रूही तथा कर्मा ने दयानंद सदन से प्रथम स्थान हासिल किया। उसके उपरांत वरिष्ठ माध्यमिक स्तर से दयानंद सदन के निखिल तथा त्वशा प्रथम स्थान पर रही। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उन्होंने छात्रों को कहा कि इसी प्रकार विज्ञान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here