मनाली (रेणुका गोस्वामी, संवाददाता),
मनाली में वोल्वो बस स्टैंड के समीप पुलिस ने एक युवक को 550 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20.25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर और गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली थाना की टीम शनि बार नाकाबंदी के दौरान टीम को मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिली कि एक युवक वोल्वों बस स्टैंड के समीप गांजा बेचने का कार्य करते है। टीम ने वोल्वों बस स्टैंड में दबिश दी और युवक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर व्यक्ति से 550ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान वेद राम निवासी शरबाई तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 32वर्ष डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।