प्रिया सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप गैहरा एंड कंपनी द्वारा दिए टिप्स

0
1215

भरमौर (महिंद्र पटियाल),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय चंबा के सौजन्य से सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप गैहरा के कलाकारों द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को संगीत के माध्यम से जानकारी दी गई | जिसमें किसी भी हादसे की स्थिति में घायल व मृत व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में सहायता पंहुचाना एक मानवता का कर्तव्य है | इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की अपने शयन कक्ष व रसोई में लोग शीशे व किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को उपर न रखें ताकि भूंकप की स्थिति में किसी को भी गिरने से कोई नुक्सान नहीं पंहुचे | इस मौके पर सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के इंचार्ज व कलाकार कृष्ण,कालु, ठाकुर सिंह,एम एस राणा, कुलदीप, धर्मेंद्र पूजा व लतु ने भी अपने गद्दी पंरपरागत पहरावे में अपनी प्रस्तुति दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here