हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ग्रुप 1 युवा महोत्सव में राजकीय महाविद्यालय सोलन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
853

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन


राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में 28 से 30 सितंबर 2023 तक हिमाचल प्रदेश युवा महोत्सव ग्रुप वन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 64 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस युवा महोत्सव में भाषण ,वाद- विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,रंगोली, पोस्टर मेकिंग ,कार्टूनिंग ,क्ले मॉडलिंग, कोलाज, स्पॉट पेंटिंग और स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रोफेसर प्रमोद और प्रोफेसर कनुप्रिया के नेतृत्व में महाविद्यालय सोलन की 13 सदस्यों की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खुशनुमा मलिक ने रंगोली में और पल्लवी ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान तथा कार्टूनिंग में अंबिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डॉक्टर रीटा शर्मा ने छात्रों के यथोचित मार्गदर्शन ,सहयोग व निर्देशन के लिए प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉक्टर चमन शर्मा , डॉ शिवानी शर्मा, प्रोफेसर प्रमोद और प्रोफेसर कनुप्रिया की सराहना करते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में पूरी मेहनत लगन और समर्पण से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here