महाविद्यालय ठियोग में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्वागत समारोह आयोजित

0
4247

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राजकीय महाविद्यालय ठियोग में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “आमुख: आरंभ नव जीवन का” रखी गई। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। प्राचार्य डॉक्टर ललिता चंदन ने बतौर मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। साक्षी, साहिल, दीपक और मुस्कान ने मंच संचालन किया। मिस्टर और मिस फ़्रेशर चुनने की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की गई जिसमें पहला राउंड “रैंप वॉक एवं परिचय”, दूसरा “टैलेंट राउंड” और तीसरा और आख़िरी राउंड “प्रश्न एवं उत्तर” रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुस्कान ने थीम सॉंग पर ख़ूबसूरत नृत्य पेश किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ मोहिन्दर राठौर, डॉ कल्पना शर्मा और डॉ योगेश सूद ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 30 छात्राओं और 11 छात्रों ने तीन चरणों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपनी रंगा रंग प्रस्तुतियों से खूब समाँ बांधा जिसमें एकल और समूह गान एवं नृत्य शामिल थे। ना सिर्फ़ देवभूमि हिमाचल की नाटी बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति से भी एकत्रित सभा को रूबरू और मनोरंजन किया गया। छात्रों के लिए जलपान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने छात्रों को पुरस्कृत किया और चुने हुए छात्रों को विभिन्न टाइटल्स से सम्मानित किया । आमुख : आरंभ नवजीवन का कार्यक्रम के अंतर्गत मिस फ्रेशर का खिताब मेहक ने अपने नाम किया जबकि मिस्टर फ्रेशर के रूप में राजीव को नवाजा गया ।

फर्स्ट रनरअप गर्ल्स वंशीता और बॉयज शुभम रहा।मिस पर्सनेलिटी – निवृति मिस्टर पर्सनेलिटी – शुभम बेस्ट एटायर ऑफ गर्ल्स – कृतिका बेस्ट एटायर ऑफ बॉयज – नितांश बेस्ट टेलेंट ऑफ गर्ल्स – नेहा बेस्ट टेलेंट ऑफ बॉयज – अमित सेकंड रनर ऑफ फ्रेशर – निकिता सेकंड रनर ऑफ बॉयज – गौरव। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here