राधाष्टमी पर्व पर मणिमहेश में मात्र 24 घंटे में 6 लाख 55 हजार 56 रू चढा चढ़ावा

0
1108

भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),
विश्व -विख्यात पवित्र मणिमहेश यात्रा में गत वर्ष मणिमहेश न्यास को अलग-अलग दानपात्रों से निम्नलिखित राशि प्राप्त हुई, जिसमें राधाष्टमी पर्व की मणिमहेश मंदिर से मात्र 24 घंटे में 6 लाख 55 हजार 56 रू चढ़ावा चढा, जबकि संपूर्ण यात्रा के दौरान मणिमहेश डल झील दान पात्र से 1 लाख 70 हजार 148रू व गौरीकुंड दान पात्र से 30, 588रू व सुन्दरासी दान पात्र से 6 हजार 596 रू, धनछो दान पात्र से 26,133 व हडसर दान पात्र से 24,680 रु मणिमहेश न्यास को प्राप्त हुए हैं | सदस्य सचिव मणिमहेश न्यास एवं उपमंडल अधिकारी भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष सम्पूर्ण यात्रा के दौरान तीन लाख श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई | भरमाणी माता मंदिर व चौरासी ऐतिहासिक मंदिरों के दानपात्रों के चढ़ावे की गिनती भी सोमवार को की जा रही है | उन्होंने कहा कि गत वर्ष की मणिमहेश यात्रा शांतिपूर्ण रही, जिसमें ट्रैफिक जाम न के बराबर रहा व यात्रा में केवल 3 लोगों की मौत हुई | बारिश बर्फबारी के दौर में भी मणिमहेश न्यास यात्रा के सफल आयोजन करने में सफल रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here