आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आपदा राहत कोष के लिए प्रदान की 51000 रुपए की राशि

0
622

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
राजगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हिमाचल प्रदेश यूनियन द्वारा आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 51000 रुपए की राशि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कुछ मांगे भी रखी, जिसमें सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका को प्रमोशन के लिए 18 से 35 वर्ष की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है, उसमें बदलाव किया जाए | क्योंकि आज तक किसी भी विभाग में प्रमोशन के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है | सरकार के इस फैसले से हमारी बहुत सी सहायिकाएं जो कि करीब 10 वर्षों से अपनी प्रमोशन का इंतजार कर रही है, उन्हे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमोट किया जाए । सरकार प्रमोशन के लिए कोई भी आयु सीमा न रखें । वहीं मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की प्रदेश अध्यक्षा सुभद्रा ठाकुर, कोषाध्यक्षा बेला देवी और संगठन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विशेष रूप से उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here